श्री बंशीधर नगर-भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित एग्री क्लिनिक सेंटर में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में किसान मित्रों की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में केसीसी से सबंधित व विकसित भारत संकल्प यात्रा पर विस्तार से चर्चा किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी किसान मित्रों को अधिक से अधिक किसानों से केसीसी के लिये आवेदन कराने का निर्देश दिया,जिससे किसानों को खेती करने में सुबिधा मिल सके उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिये किसानों को जागरूक करें यह कार्यक्रम आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया जायेगा उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का निर्देश दिया।बैठक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद केशरी,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय यादव,एग्री क्लिनिक सेंटर के परियोजना समन्वयक सरोज सोनकर,क्षेत्र समन्वयक बालदेव खलखो,किसान मित्र सुदेश्वर विश्वकर्मा, उद्यान मित्र मुकेश शुक्ल,संजय सिंह,धर्मेन्द्र प्रताप देव,विपिन बिहारी सिंह,संजय पांडेय, अरुण चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।