श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के सदस्यों द्वारा वृद्धजनों के बीच किया गया कम्बल वितरण
श्री बंशीधर नगर-श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के सदस्यों द्वारा स्थानीय वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के बीच मंगलवार को कम्बल वितरण किया गया.इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा समय समय पर मानव मात्र की रक्षा के लिये जन उपयोगी कार्यक्रम चलाया जाता है.इस कार्यक्रम के अंतर्गत कम्बल वितरण, अन्य खाद्य पदार्थ,मेडिकल कैम्प,स्वच्छता के लिये मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर,विद्यालय में झाड़ू वितरण, पेयजल स्त्रोतों की सफाई,समाजिक कुरीतियां यथा नशाखोरी, छुआछुत, जातिप्रथा,दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान सहित अन्य कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष कम्बल का वितरण चरणबद्घ तरीके से किया जायेगा. जिसके अंतर्गत गांव व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर वृद्धजनों,असहायों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के घर जाकर उन्हें कम्बल उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत आम जनों,वृद्धजनों व मानव मात्र की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.उन्होंने कहा कि समूह हमेशा से सामाजिक कुरीतियों, छुआछुत, नशाखोरी, भेदभाव को मिटाने का आह्वाहन करते हुये लोगो मे राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करता है.इसके लिये समय समय पर युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाता है. मौके पर शाखा के मंत्री आनन्द जायसवाल, व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा,राजेन्द्र यादव,प्रो0 प्रशांत सहाय, नवनीत कुमार सिन्हा,नागेंद्र प्रसाद,वार्ड पार्षद रंजन कुमार उर्फ छोटू,शिक्षक संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.