श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के नरही पंचायत सचिवालय में आपकी योजना, आपकी सरकार, nagar

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के नरही पंचायत सचिवालय में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेश चौबे,जिला परिषद सदस्य रानी बाला,प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार,मुखिया मनोज ठाकुर,उपमुखिया शारदा पासवान ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि सरकार के पहल से हम सभी लोग आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपके पंचायत में आकर आपकी समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निष्पादन करने का प्रयास कर रहे है उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है आप सभी लोग उसका लाभ  उठायें.अपनी समस्याओं से सबंधित लिखित आवेदन सबंधित विभाग के स्टॉल पर दें.आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा.शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था.सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.कार्यक्रम में कुल 1799 आवेदन प्राप्त हुये , जिनमे957 का त्वरित निष्पादन किया गया, जब कि 842 आवेदन लंबित रहे.विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर अबूवा आवास योजना 770, आयुष्मान कार्ड 6, गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना 3, मनरेगा के तहत नए कार्य 20, मनरेगा के तहत नई जॉब कार्ड 10, बिरसा हरित सिंचाई कूप 2, राशन कार्ड में संशोधन या नया 22, बिजली संबंधी समस्या 1, कंबल वितरण 19, सर्वजन पेंशन योजना 34, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 5, आधार पंजीकरण 8, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 25, पेयजल एवं स्वच्छता 18,  पोर्टल नया पंजीकरण 6, स्वास्थ्य जांच 39, आजीविका 1 एसएचजी आईडी कार्ड 810 सहित कुल 1799 आवेदन प्राप्त हुये।मौके पर जिपस पति प्रमोद कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम,प्रधान सहायक अनिल सिंह,ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रधानमंत्री आवास स्नेहा सिंह,ब्लॉक कोर्डिनेटर पंचायत राज कौशल कुमार,सीएचओ सौम्या कुमारी,एएनएम सोना कुमारी,दिलीप कुमार, पंचायत सेवक प्रशांत कुमार,बिरेन्द्र सिंह,बाल विकास पर्यवेक्षिका आरती कुमारी,सीआरपी सुबोध कुमार, संजीव कुमार, रोजगार सेवक अम्बिका सिंह,प्रकाश कुमार,संजय राम,नागेंद्र कुमार,अनुज कुमार,पल्लवी चौबे,एसआरपी  अस्तरुन निशा, कृति रॉय,सुनीता कुमारी,रोहित कुमार,विक्रम कुमार,उषा कुमारी,ललिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi