श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के हुलहुला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. nagar

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के हुलहुला खुर्द पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, बीडीओ विकास कुमार, अंचलाधिकारी सुनील कुमार,मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि सरकार के पहल से हम सभी लोग आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपके पंचायत में आकर आपकी समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निष्पादन करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है आप सभी लोग उसका लाभ जरूर उठायें.अपनी समस्याओं से सबंधित लिखित आवेदन सबंधित विभाग के स्टॉल पर दें.आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा. शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था .सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
**आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न  विभागों से संबंधित कुल884 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 237** आवेदनों का त्वरित रूप से निष्पादन किया गया जबकि 647आवेदन लंबित रहे. जिन विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये उनमें अबुआ आवास योजना के तहत सर्वाधिक574,निवास प्रमाणपत्र के 1,आयुष्मान कार्ड के लिए16, मनरेगा के नया कार्य के लिये25, नया जॉब कार्ड 52,बिरसा हरित सिचाई कूप 3,राशन कार्ड में संशोधन के लिये92,विजली समस्या के लिए 4,धोती साड़ी व लुंगी वितरण 7, कंबल वितरण11, सर्वजन पेंशन13,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना8, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 4, आधार पंजीकरण 15, स्वच्छता व पेयजल 2, श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण 5, आजीविका मिशन21,  स्वास्थ्य जांच 15,शिक्षा विभाग से 2,राजस्व एवं भूमि सुधार 1 सहित कुल884 आवेदन प्राप्त हुये.मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के सीएचओ दिनेश मीना,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमारी साह,झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर राम,बीपीओ राजदीप कुमार,पूर्व प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान,बैंक सखी प्रीति देवी,कृषि विभाग बीटीएम विजय यादव,प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह,शिक्षा विभाग के बीपीओ तहमीना प्रवीण,सीआरपी सुबोध कुमार,एसआरपी वाजदा खातून,पर्यवेक्षिका आरती कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम,सरोज सोनकर,पल्लवी चौबे,रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिला पुरुष उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa