एम.के. डी.ए.वी. में याद किए गए प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन mkdav

एम.के. डी.ए.वी. में याद किए गए प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन।
पलामू:एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर, पलामू में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन.खान ने वरिष्ठ एवं गणित शिक्षकों के साथ रामानुजन जी के चित्र के समक्ष वेद मंत्रोचार के बीच दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि गणित विषय सभी विषयों में कठिन मानी जाती है। किसी भी परीक्षा हेतु गणितीय ज्ञान परम आवश्यक है। श्रीनिवास रामानुजन जी जैसे अनेक गणितज्ञों ने अपने ज्ञान एवं प्रतिभा के बल पर गणित को अत्यंत सुगम एवं सरल बनाया, जिससे आप विद्यार्थी लाभ उठाकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं और भविष्य निर्माण करते हैं। श्रीनिवास रामानुजन जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । ज्ञात हो कि आगामी शनिवार को पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप में गणित प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम रखा गया है। आज की प्रार्थना सभा की समस्त गतिविधियां भी श्रीनिवास रामानुजन जी पर आधारित थी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री राज किशोर राणा ने किया तथा संयोजक श्री कन्हैया राय थे । वेद मंत्रोचार शिक्षक श्री अरविंद कुमार एवं श्री दिनेश दुबे ने किया।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi