मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण की उमड़ी भीड़।
मेराल पूर्वी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी राजेश कुमार राय प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो सीओ यशवंत नायक प्रमुख श्रीमती दीपमाला कुमारी मुखिया राम सागर महतो 20 सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाया गया था। जिसमें अबुआ आवास के लिए सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ इसके अलावे विभिन्न विभागों के लाभों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया जिसमें पांच बिरसा हरित कूप हेल्थ कार्ड जॉब कार्ड कंबल का वितरण किया गया। शिविर में ही पेंशन के लिए आवेदन का स्वीकृत प्रदान किया गया वहीं बाल विकास परियोजना द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई का कार्यक्रम किया गया बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि डीडीसी राजेश कुमार राय ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत द्वारा ही योजना का चयन करना और उसके योग लाभुक को इसका लाभ दिलाना है उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लाभ लेकर आगे का पढ़ाई करें साथ ही युवाओं को रोजगार सृजन के लिए कल्याण विभाग से 25 लख रुपए तक लोन लेकर रोजगार करें उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना ग्राम गाड़ी योजना अबूआ आवास राशन सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया कार्यक्रम में प्रमुख दीपमाला कुमारी वीडियो जागो मंतोष यशवंत नायक चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल शाह झामुमो में सचिव मनोज ठाकुर आदि लोगों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दिया संचालन डॉक्टर लालमोहन ने किया भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय भगत झामुमो नेता अतहर अली बीपीओ फिरोज अंसारी दशरथ प्रसाद छाया कुमारी विनोद चौधरी सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।