समान काम समान वेतन को लेकर सहायक अध्यापकों ने विधायक को सोपा ज्ञापन। manatu

संवाददाता।
मनातू, पलामू।
समान काम समान वेतन को लेकर सहायक अध्यापकों ने विधायक को सोपा ज्ञापन।
पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता के आवास मौर्या फार्म हाउस स्थित पांकी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो सहायक अध्यापक समान काम के बदले समान वेतन को लेकर विधायक को ज्ञापन सोपा।
मालूम हो कि सहायक अध्यापक लगभग 24 वर्षों से लगातार शिक्षा का अलख जगा रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा आज तक समान काम के बदले समान वेतन नहीं दिया गया।
वर्तमान सरकार ने वादा किया था की 3 महीने के अंदर अगर मेरी सरकार बनती है तो पारा शिक्षकों को स्थाई के साथ समान काम के बदले समान वेतन लागू किया जाएगा परंतु 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी लागू नहीं किया गया।
अंततः सहायक अध्यापक आंदोलन के मूड में आ चुके हैं।
सहायक अध्यापकों ने पूरे राज्य में पक्ष एवं विपक्ष विधायक, मंत्री को ज्ञापन सपने के पश्चात मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का भी निर्णय लिया है।
मांगे पूरी नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री आवास पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी घोषणा की है।
माननीय विधायक ने आस्वस्थ किया आने वाला सत्र के दौरान मजबूती के साथ सहायक अध्यापकों की आवाज को उठाऊंगा।
उन्होंने कहा इसके पहले भी विधानसभा में समान काम के बदले समान वेतन को लेकर आवाज उठा चुके हैं। सहायक अध्यापकों की मांग जायज है। विधायक ने भाजपा के तीन राज्यों में जीत की खुशी में उपस्थित सभी सहायक अध्यापकों को मिठाइयां भी खिलाई।

इस दौरान राज्य के विनोद तिवारी, मनातू प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, तहसील प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, नागेंद्र पासवान, सीताराम पांडे, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रवण यादव, नवीन सिंह सगीर अहमद सहित सैकड़ो की संख्या में सहायक अध्यापक मौजूद थे।।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa