फोटो-राम मंदिर अयोध्या से आये कलश को देवी मंदिर में स्थापित करते पुजारी व अन्य।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड के अधौरा गांव स्थित देवी मंदिर में गुरुवार को अयोध्या राम मंदिर से आया शुभ कलश को रखा गया।बजरंग दल के शिवपुर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने उक्त कलश को बजरंग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष शशि रंजन दुबे के द्वारा पतिला गांव स्थित बजरंग बली मंदिर से प्राप्त किये थे।जिसे उन्होंने आज मंदिर के पुजारी आदित्य पाठक को सौंपते हुए गांव के देवी मंदिर में रखा गया।कलश के साथ अयोध्या स्थित भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर का फोटो व मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण पत्र भी मंदिर में रखा गया है।पुजारी ने बताया कि प्रतिदिन संध्या में उक्त कलश की आरती होगी।पंचायत अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया कि शिवपुर पंचायत स्थित सभी गांव के मंदिरों में कलश का वितरण किया जाएगा
साथ ही एक जनवरी से पंचायत के सभी घरों में अक्षत के साथ उद्घाटन समारोह का आमंत्रण पत्र वितरण किया जाएगा।जिसे 22 जनवरी से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा
साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या से प्रसारित राम मंदिर उद्घाटन समारोह को यहां भी एल ई डी टीवी पर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।मौके पर छोटू कुमार,अमन राज, अंकुश कुमार,सत्यम कुमार,अनिल कुमार,बिमलेश कुमार,अभिषेक कुमार,साकेत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।