परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जाने को लेकर आक्रोशित विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। Kandi

फोटो : मामले की तहकीकात करते सीओ। 
फोटो : परेशान छात्र व अभिभावक। 

कांडी : स्थानीय जमा दो उच्च विद्यालय में परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जाने को लेकर आक्रोशित विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया।  आज इंटर के सैकड़ों छात्र छात्राएं व अभिभावक फाइनल परीक्षा के लिए फॉर्म भरने स्कूल में पहुंचे थे। यहां फार्म भरने का काउंटर बंद था। बच्चो ने इसकी शिकायत प्रभारी  प्रधानाध्यापिका से की। प्रभारी द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ लिया गया कि शिक्षक शमी अहमद को इसकी जिम्मेवारी दी गई थी। जो बिना सूचना दिए बिना प्रभार दिए बाहर चले गए हैं। बच्चो ने इसकी शिकायत अंचल पधाधिकारी कांडी से की। फिर भी बच्चो का फॉर्म नही भरा जा सका। फॉर्म भरने के लिए दिन भर बच्चे इंतजार करते  रहे लेकिन बच्चो का फॉर्म नहीं भरा गया। अभिभावक शशि रंजन दुबे ने कहा कि कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय की अव्यवस्था की शिकायत लगातार मिलने के बाद भी विभाग द्वारा इसमें सुधार की किसी तरह की पहल नहीं किया जाना बहुत ही दुख की बात है। गढ़वा  झारखंड का सबसे पिछड़ा जिला है। जिसमें कांडी प्रखंड अति पिछड़ा हुआ प्रखंड है। इस प्रखंड में अधिकांश गरीब किसान मजदूर निवास करते हैं। झारखड़ सरकार नि:शुल्क शिक्षा का हवाला देते नही थकती। यहां आलम है कि इसी तरह फॉर्म भरना बंद रहा तो 12 दिसंबर के बाद प्रतिदिन चार सौ रुपए फाइन देना होगा। विधायक के शिक्षा प्रतिनिधि सह भाजपा किसान मोर्चा के गढ़वा जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे, अभिभावक शशिरंजन दुबे, सत्येंद्र चौबे, रघुनंदन राम व अन्य ने झारखंड सरकार और जिला के उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि मैट्रिक इंटर की परीक्षा फीस को कम किया जाए। जिससे गरीब किसान मजदूर के बच्चे भी जमा कर सकें। परेशान बच्चों में सत्य प्रकाश दुबे, दिलीप कुमार, विजय राम, राजेंद्र, विमलेश सहित सैकड़ों  छात्र छात्राओं का नाम शामिल है। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला ने कहा कि संबंधित शिक्षक शमी अहमद के नहीं रहने से परेशानी हुई। कहीं जा रहे तो लिखित सूचना देनी चाहिए। 
 
क्या कहा सीओ ने : - बच्चों की शिकायत के बाद स्कूल में तहकीकात कर कांडी के अंचलाधिकारी मो आफताब आलम ने कहा कि उक्त शिक्षक से उनकी बात हो गई है। उन्होंने कहा कि आज शाम को वे चार्ज दे देंगे। मंगलवार से फॉर्म भरा जाएगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa