साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत सचिवालय के सभागार में पंचायत की मुखिया शशि कुमारी की अध्यक्षता में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम में अबुआ आवास के लिए प्राप्त आवेदन को पंचायत स्तरीय टीम द्वारा सत्यापन के उपरांत विशेष ग्राम सभा का आयोजन रविवार को किया गया। सभा में अबुआ आवास के लाभुकों की सूची पारित जैसे ही किया गया, सभागार में उपस्थित ग्रामीणों ने आवास के लिए हुई जाँच का विरोध करने लगे। एक स्वर में ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत स्तरीय टीम के द्वारा निष्पक्ष तरीके से जांच नही की गई है। ग्रामीणों ने सभागार में बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत से 1271 फॉर्म प्राप्त किया गया था। प्राप्त किए गए आवेदन का सही तरीके से सत्यापन नही हुआ। सत्यापन में अनियमितता बरती गई है। सभी ने कहा कि जो व्यक्ति वास्तविक में अबुआ आवास का हकदार है, उनका नाम ही नही है।जिनका सूची में नाम है उन्हें अयोग्य करार किया गया। वहीं जो आवेदक अयोग्य हैं, उन्हें योग्य साबित कर सूची में नाम अंकित किया गया है। नाराज ग्रामीणों ने आमसभा का विरोध करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी के नाम आवेदन देकर अबुआ आवास की जाँच में हो रही अनियमितता की शिकायत की है। विरोध करने वाले ग्रामीणों में सुमित्रा देवी, पिंकी देवी, रीमा देवी, पूनम देवी, तेतरी देवी, बसंती देवी, रविन्द्र राम, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, रामाशीष यादव, लक्ष्मण साहू, विजय चंद्रवंशी सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है।