एक ही रात में चार घरों में चोरी Kandi

फोटो-घटना स्थल पर लोगों की भीड़ व पुलिस गाड़ी।
फोटो-संदिग्ध को पूछताछ के लिए ले जाती पुलिस।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला गांव में एक ही रात में चार घरों में चोरी हो गई। घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि की है।ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दिया। उक्त गांव निवासी विंध्याचल साह, श्यामनारायण साह, बसन्त राम व रामसुमेर साह के घर में चोरी हुई है। विंध्याचल साह का पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि मेरे घर में  वीवो कम्पनी की एक मोबाइल, डेढ़ किलो घी व पांच हजार रुपए की चोरी हुई है। जबकि बसन्त राम ने बताया कि जिओ कम्पनी की एक मोबाइल व दो सौ रुपए की चोरी हुई है। वहीं श्यामनारायण साह ने बताया कि खैनी व बीस रुपए की चोरी हुई है। जबकि रामसुमेर साह ने बताया कि घर के बाहर दरवाजा के पास धान रखा हुआ था। चोर उसे उठा कर ले गए लेकिन एक बोड़ा धान सड़क पर मिला। जबकि एक बोड़ा धान पांच सौ मीटर की दूरी पर मिला। उक्त सभी घरों में सामान भी बिखरा पड़ा था। वहीं उक्त सभी भुक्तभोगियों ने बताया कि चोर का जूता छूट गया था।, जिससे पहचान हुई कि वह जुत्ता जिहरुलिया पर निवास करने वाला कुँवर मुसहर का है। चोरी की घटना की सूचना पाकर शनिवार की सुबह एसआई शम्भू कुमार पहुंचे। उन्होंने जायजा लिया। साथ ही कुवँर मुसहर व ललन मुसहर को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है।इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि ग्रामीणों के बताने पर पुलिस दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लायी है।अगर चोरी में संलिप्तता पायी जाती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।अगर गलत होता है तो उन्हें छोड़ दिया जायेगा।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi