जिला पार्षद नेहा कुमारी ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का पूजापाठ कर किया शिलान्यास Kandi

15वें वित्त मद जिला  परिषद से जिला पार्षद नेहा कुमारी ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का पूजापाठ कर किया शिलान्यास 

फोटो: पीसीसी सड़क का शिलान्यास करती जिला पार्षद 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी:जिला परिषद क्षेत्र कांडी दक्षिणी की जिला पार्षद नेहा कुमारी ने सोमवार को शिवपुर पंचायत अंतर्गत मंडरा गांव में पूजापाठ कर व नारियल फोड़कर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया!
मंडरा गांव में इंद्रमल विश्वकर्मा के घर से हीरा बैठा के घर तक   2 लाख 49 हजार रुपए की लागत से जिला परिषद के 15 वें वित्त मद से पीसीसी सड़क बनाया जाना है!

इस अवसर पर शिवपुर पंचायत मुखिया सोनी देवी,राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार व विजय बैठा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे!

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi