ठंड से बेहोश हुई एक महिला kandi

लमारी कला गांव स्थित शिव मंदिर के समीप ठंड से बेहोश हुई एक महिला को चौकीदार व ग्रामीणों की मदद से लाया गया होश में  
फोटो:चौकीदार के समक्ष महिला का प्राथमिक उपचार करते ग्रामीण 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
 कांडी: थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लमारी कला स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह एक महिला बेहोशी हालत में मिली!
गुरुवार की आधी रात महिला कहिसे आकर पीपल के पेड के नीचे पुआल पर कम्बल ओढ़कर सोइ गई !  
अधिक ठंड की वजह से वह बेहोश हो गई!
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक अनजान महिला को बेहोशी की हालत में देखकर चौकीदार व कांडी थाना को सूचना दिया!
थाना प्रभारी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे चौकीदार योगेंद्र पासवान ने ग्रामीणों की मदद से उसे पुआल से बाहर कर आग से सेकाई कराया!
आग की गर्माहट मिलते ही महिला होश में आगई!
ग्रामीणों द्वारा उसे गर्म पानी,चाय व भोजन भी दिया गया!
इधर चौकीदार के कहने पर वार्ड सदस्य दिलीप प्रजापति ने उक्त महिला को एक सरकारी कम्बल प्रदान किया!
प्रथम दृष्टया महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है!
वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल पा रही है!

वह ठीक होते ही वहां से चली गई!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि महिला कई दिनों से थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में देखी गई है!
वह उत्तर प्रदेश की बताई जा रही  है!

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi