जनता दरबार का कांडी बीडीओ,सीओ, जिला पार्षद व मुखिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन Kandi

खुटहेरिया पंचायत में आयोजित जनता दरबार का कांडी बीडीओ,सीओ, जिला पार्षद व मुखिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन  
फोटो : दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ,सीओ व अन्य 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : स्थानीय प्रखंड के खुटहेरिया  में पंचायत में गुरुवार  को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन किया गया।
  बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,सीओ मो आफताब आलम,जिला पार्षद नेहा कुमारी व मुखिया अनीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं जेएसएलपीएस की सखियों ने स्वागत गीत गाया।
 जबकि माल्यार्पण व बुके प्रदान कर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का खुटहेरिया पंचायत में स्वागत किया गया। 

 इस दौरान सभी विभागों का 15 स्टॉल लगा हूआ था। जिसपर आवेदन देने के लिए ग्रामीण महिला पुरुषों की पूरी कार्य अवधि भीड़ लगी रही।
   इस दौरान अबुआ आवास के 963,मनरेगा 11, राजस्व 6, पेंशन 44, पशुपालन 70, आयुष्मान कार्ड 24, बाल विकास 24, राशन 76,  पेयजल एवं स्वच्छता 8, कृषि विभाग 14, जाति एक, अन्य 78 कुल 2176 आवेदन जमा किए गए। जबकि ओपीडी में 158 लोगों की जांच कर दवा दी गई। 

इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रदीप कुमार पाठक, कंप्यूटर सहायक श्रीकांत सिंह,बीडीसी अभिनन्दन शर्मा,जिला परिषद प्रतिनिधि विजय बैठा व सुजीत कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi