पंचायत सचिवालय पतीला में
आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फोटो-मंच पर उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि।
फोटो-सखी मंडल को चेक प्रदान करते पदाधिकारी।
फोटो-कार्यक्रम में शामिल लोग।
फोटो –दीप प्रज्वलित करते मुखिया व पदाधिकारी
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड के पतिला पंचायत सचिवालय पर शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कूल 1414 आवेदन आम जनता ने जमा किये।जिसमें 181 मामले का निष्पादन किया गया।जिसमें सबसे अधिक अबुआ आवास के लिए 1050 आवेदन प्राप्त हुए।कार्यक्रम में 43 सखी मंडल को 43 लाख का चेक प्रदान किया गया।साथ ही 55 सखी मंडल को भी11.45 लाख का भी चेक प्रदान किया गया। इससे पूर्व बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,प्रमुख पिंकू पाण्डेय,मुखिया अमित दुबे ,जिला पार्षद सुषमा कुमारी व अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम जा शुभारंभ किए।इस अवसर पर राशन कार्ड के लिए 69,पेंशन का 37 जिसमें 12 निष्पादन कर दिया गया,मनरेगा 36,पशुपालन 21,जे एस एल पी एस के 8,स्वास्थ्य जांच 90,आयुष्मान कार्ड 56,कृषि 1,ई श्रम पोर्टल 14,भूमि सुधार 8,अबुआ आवास 1050,महिला बाल विकास 20 व कल्याण विभाग के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए।10 बजे से ही लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगी थी।लोगों की सुविधा के लिए 18 काउंटर बनाये गए थे।मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार सहित सभी प्रखंड कर्मी भी उपस्थित थे।