सुषमा कुमारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण kandi

जिला परिषद क्षेत्र कांडी उत्तरी की जिला पार्षद सुषमा कुमारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण 
फोटो: निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपलब्ध जिप सदस्य 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी:जिला परिषद क्षेत्र कांडी उत्तरी की जिला पार्षद सुषमा कुमारी ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया!
जिला पार्षद सुषमा कुमारी के साथ-साथ जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार व कांडी पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक पासवान भी उपस्थित थे!
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला पार्षद ने पढ़ने वाली बच्चियों से पढाई,भोजन व हॉस्टल से सम्बंधित कई जानकारियां ली!
वहीं विद्यालय की साफ-सफाई एवं भवन के रंग-रोगन से सम्बन्धी वार्डेन से बात की!
सुषमा कुमारी ने विद्यालय की साफ सफाई के लिए दो सफाई कर्मी,बच्चियों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक नर्स व बच्चियों की अधिक संख्या देखते हुए दो-तीन यूनिट शौचालय के निर्माण की आवश्यकता  बताते हुए उच्चाधिकारियों से अविलम्ब समाधान की मांग की!

Latest News

तेज आंधी तूफान से टूटा बिजली का तार विभाग बिजली विभाग मौन Garhwa