सड़क जाम होने से कांडी बाजार मेन रोड से होकर गुजरने में वाहन सवारों से लेकर पैदल यात्रियों को तबाही Kandi

फोटो : सड़क जाम की तस्वीर। 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : आए दिन सड़क जाम होने से कांडी बाजार मेन रोड से होकर गुजरने में वाहन सवारों से लेकर पैदल यात्रियों को भी तबाही गुजर जाती है। यह करीब करीब रोज की हालत है। जाम में फंसकर लोगों को काफी देर तक जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है। बीते शुक्र वार साप्ताहिक बाजार के के दिन दोपहर बाद लोगों को काफी देर तक सड़क जाम में फंस कर परेशान होना पड़ा। इस दौरान दोपहिया, तीन पहिया, चार पहिया से लेकर बसें तक इस जाम में फंसी रहीं। जबकि सैकड़ो की संख्या में पैदल यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कांडी बाजार की यह रोज की समस्या है। लेकिन शुक्रवार को सड़क पर बाजार लगने के कारण यह समस्या परेशानी के हद को पार कर जाती है। सबसे बड़ी विडंबना है कि इस समस्या की ओर से स्थानीय प्रशासन सर्वथा उदासीन बना रहता है। इस समस्या की जड़ में सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर किसी भी तरह की गाड़ियों को खड़ा करने के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है। जिसको जहां मन करता है गाड़ियों को खड़ा करके सवारियां उतारने चढ़ाने लगता है या फिर गाड़ी खड़ी करके बाहर कोई काम करने लगता है। ऐसी स्थिति में अन्य गाड़ियों को सड़क से गुजरने में बाधा उत्पन्न हो जाती है। नतीजा होता है कि एक बड़ा जाम सामने आता है। इस परिस्थिति में पैदल यात्री भी इस जाम को आसानी से पार नहीं कर सकते। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं सामाजिक संगठनों ने बार-बार गाड़ियों के लिए स्टैंड निर्धारित करने की मांग की है। बावजूद इसके इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका परिणाम है कि लोगों को लगातार सड़क जाम से परेशान होना पड़ता है। इस परिस्थिति में स्कूल खुलने के समय एवं बंद होने के बाद स्कूल बसों को भी इस जाम में प्राय: परेशान होना पड़ता है। जिसमें दर्जनों बच्चे परेशान हो जाते हैं। यहां आवश्यकता है कि बाजार से बाहर बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड आदि का स्थान निर्धारित करके इसका अनुपालन करने के लिए सख्ती से आदेश जारी किया जाए एवं वाहन चालकों को कानूनी तरीके से इसका पालन करने के लिए तैयार किया जाए। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र से पूरी तरह अतिक्रमण हटाकर सड़क पर से बाजार को उसके सही स्थान पर शिफ्ट किया जाए। वरना नासूर बन चुकी यह समस्या आए दिन लोगों को तबाह करती रहेगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa