पत्रकारों द्वारा किया गया कंबल का वितरण. jja

पत्रकारों द्वारा किया गया  कंबल का वितरण. 
झारखंड  जर्नलिस्ट एसोसिएशन पांडू उंटारी रोड ईकाई गरीब व वंचित लोगो के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
 उंटारी  रोड।दिसंबर माह में पड़  रहे कड़ाके की ठंड ने लोगों की रूह कापा  दे रही है .गरीब असहाय लोग आज भी ठंढ़ में रात बिताने को मजबूर हैं. कड़ाके की ठंढ़ को देखते हुए झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पांडू एंव उंटारी रोड प्रखंड इकाई के पत्रकारों द्वारा मंगलवार के दिन से लगातार  आगामी पुरे जनवरी माह तक कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया गया है . जानकारी देते हुए पांडू एवं उंटारी रोड प्रखंड अध्यक्ष अनिल  शर्मा ने कहा की हमारे पत्रकार साथी इससे पूर्व दबे- कुचले, वंचित एवं शोषण लोगों के आवाज बनकर सहयोग करते थे,पर अब सबके सहयोग से इस कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण करने का भी कार्य कर रहे हैं.आगे उन्होंने कहा इस समय अपने लिए सब कोई कमा रहा है एवं धन इकट्ठा कर रहा है परंतु सच्चा समाजसेवी वही है जो निस्वार्थ भाव से दूसरों के लिए भी सोचता है. मौके पर राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, सकेंद्र कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा,मो. सफी, उदित  चौधरी, अमित चौधरी, लव कुश सिंह, तीर्थराज दुबे के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित रहे.

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa