गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
आज मानव अधिकार दिवस के अवसर पर टेंडर हार्ट स्कूल में पियुसिएल गढ़वा के क्रियाविदों के बीच एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बोलते हुए मानवाधिकार रक्षकों ने वैश्विक स्तर पर जनाधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त की गई।
वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ जो विश्व के नागरिकों की अधिकारों को गारंटी करता है,आज इजराइल -फलस्तीन युद्ध,और रूस -यूक्रेन युद्ध में असहाय नजर आ रहा है।जनता के मुक्ति आंदोलन में मानव अधिकार का सवाल जो सबसे ऊपर रहना चाहिए था वह पीछे छूट गया है।इन तमाम उदास और भयावह माहौल में अगर कोई संगठन या समूह मानव अधिकारों की वकालत करता हो,मानव अधिकारों पर हमले की विरुद्ध आवाज बुलंद करता हो तो आशा अभी जिंदा है।और जनाधिकार की रक्षा किसी भी कीमत पर की जाएगी।कार्यक्रम में एस एन पाठक,सुरेश मानस,संजय तिवारी,नमस्कार तिवारी,उगेंद्र चौबे,संजय उपाध्याय,मुनमुन ऋषि उपस्थित थे।