गढ़वा प्रखण्ड के वार्ड सदस्य संघ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें गढ़वा और डंडा प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही
अगर अधिकार नहीं मिल पाया तो 20 जनवरी से पहले सभी वार्ड सदस्य गढ़वा और डंडा प्रखंड के कुल 346 वार्ड सदस्य सामूहिक इस्तीफा देंगे
12 साल से वार्ड सदस्यों का अधिकार नहीं मिल पा रहा है l
आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है इससे पहले तीन बार गढ़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला उपायुक्त एंड उपविकास आयुक्त को एप्लीकेशन दीया गया लेकिन कोई करवाई नहीं हुआ
वार्ड सदस्यों को हर तरह से परेशान किया जा रहा हैl
झूठे केस में फ़साने का धमकी दिया जा रहा है l वार्ड सदस्यों को
सरकार के योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है l
सभी विभाग को आवेदन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है l
हम सभी गढ़वा प्रखंड एवं डंडा प्रखंड के वार्ड सदस्य इस्तीफा देंगे
वार्ड सदस्यों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है l
मौके पर गढ़वा प्रखंड के वार्ड संघ के अध्यक्ष- रईश खान
डंडा प्रखण्ड अध्यक्ष - नरेश राम
प्रवक्ता - राजू ठाकुर
उपाध्यक्ष - मुमताज अंसारी
जिला समन्वयक - मुन्ना सिंह
वार्ड सदस्य - मुस्तफा अंसारी
उपाध्यक्ष - वेद प्रकाश तिवारी
उपाध्यक्ष - डबलू खान उर्फ सईद
राजा खान
जिला समन्वयक - बीरेंद्र कुमार तिवारी
उपाध्यक्ष - आनंद कुमार रवि
गढ़वा और डंडा प्रखण्ड के बहुत से वार्ड सदस्य उपस्तिथ थे