गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ने किया रक्तदान
आज दिनांक 02/12/2023 शनिवार को ग्राम संगबरिया निवासी दीपनारायण सिंह पिता अम्बिका सिंह को चिनिया से गढ़वा आने के क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर चिनिया जंगल में ही गिर जाने से उसका बाय पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिनका ऑपरेशन करने के लिए ब्लड की जरूरत थी जैसे ही मुझे (कुन्दन चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष आजसू छात्र संघ गढ़वा)पता चला मैं डाल्टनगंज सदर अस्पताल जाकर उसके लिए एक यूनिट ब्लड डोनेट किया जिससे उसका ऑपरेशन सफल हो सके एवं आज के सभी युवाओं से हम आग्रह करेंगे की हमेशा बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट करे, आपकी वजह से किसी दूसरे का जान बच सकती है और ब्लड डोनेट करने से कई तरह के बीमारी से भी आप बच सकते हैं
इसलिए रक्तदान अवश्य करें रक्तदान महादान है l