गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय मासिक टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संबधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा_निदेश
उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक जिले के सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ संपन्न की गई। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा एक-एक कर बारी-बारी से सभी अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में किये जा रहे बालू घाटों के संचालन संबंधी अद्यतन जानकारी ली गई। जिले में संचालित विभिन्न बालू घाटों से आ रही कुछ शिकायतों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कैटेगरी-1 के बालू घाटों का संचालन सम्बंधित पंचायत के मुखिया से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से कराएं ताकि आमजनों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े एवं बालू सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके। साथ ही अवैध रूप से खनन, भंडारण व परिवहन पर अंकुश लगाने का निदेश दिया गया। नियमित रूप से बालू घाटों का सतत निगरानी करने के उद्देश्य से सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिले के सभी 20 बालू घाटों की सूची साझा की गई। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी थाना प्रभारियों को अंचल अधिकारी से समन्वय बनाते हुए बालू घाटों की निगरानी में आवश्यक सहायता हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि नियमित रूप से वाहनों की जांच-पड़ताल अभियान चलाएं, ताकि अवैध रूप से बालू की ढुलाई व परिवहन पर रोक लगाई जा सके।
उक्त मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्री बंशीधर नगर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थें।