मरीज के साथ खेलवाड़ बर्दाश्त नहीं:- विकाश दुबे garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

मरीज के साथ खेलवाड़ बर्दाश्त नहीं:- विकाश दुबे।
गढ़वा सदर अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है जिसमें सुधार अत्यंत आवश्यक है नहीं तो जिले के मरीज की जान अव्यवस्था के कारण चली जाएगी उक्त बातें विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास दुबे ने कही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में रात में महिला चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण आए दिन मरीजों को निजी अस्पताल जाना पड़ता है वही कई मरीजों की जान भी चली जाती है उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कार्य चिकित्सक सदर अस्पताल में अगर सेवा नहीं देते हैं तो उनके निजी क्लीनिक की सेवा को भी ठप कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में हर हाल में चिकित्सकों को रहना होगा उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल मे महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान रहते हैं कल कुछ मरीज के परिजनों ने सूचना दिया कि महिला चिकित्सक नहीं है सूचना के आधार पर सदर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं थे मरीज परेशान थे उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था नहीं चलने दी जाएगी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आगे चिकित्सकों को उसकी खामियाजा भूकतना पड़ेगा, योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल धर दुबे, अरबिंद दुबे, लड्डू दुबे देववंश दुबे सुनील चन्दरवंशी, मौसम कुमार, दीपक,राजेश कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित थे 

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa