झामुमो सरकार का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ ढकोसला है - रितेश चौबे Garhwa

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो सरकार का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ ढकोसला है जनता को ठगने का काम हो रहा है गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है बालु के अभाव में गरीब का घर नहीं बन रहा है लेकिन झामुमो मंत्री विधायक विकास का झुठा ढोल पीट रहे हैं जिसे जनता देख रही है चारों तरफ खुलेआम भ्रष्टाचार अव्यवस्था फैला हुआ है झामुमो सरकार में बैठे अधिकारी पदाधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं पदाधिकारी झामुमो कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने जनहित में एक भी योजना नहीं बनाया फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झामुमो सरकार का उपलब्धि क्या है गढ़वा सहित पूरे झारखंड में सिर्फ केन्द्र सरकार की योजना चल रही है लेकिन झामुमो के लोग केंद्र सरकार की योजना का शिलान्यास उद्घाटन समारोह आयोजित कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास करते हैं जिसे आम जनता ठीक से समझ रही है आनेवाले दिनों में झामुमो सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए आम जनमानस संकल्पित हो चुकी है उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पुरी तरह से फेल हो चुका है इस कार्यक्रम के नाम पर जनता के पैसे का दोहन किया जा रहा है झामुमो सरकार ने चार साल में एक भी योजना नहीं बनाया। बल्कि केन्द्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य कई योजनाओं को रोकने का काम किया है जिसका लाभ आम जनमानस को मिलता लेकिन झामुमो मंत्री विधायक के ईसारे पर केंद्र सरकार के योजना को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश के कई राज्यों में हुए चुनाव में जनता ने भ्रष्टाचार माफिया राज अव्यवस्था फैलाने वाले सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है आगामी झारखंड की जनता भी झामुमो सरकार की भ्रष्टाचार माफिया राज अव्यवस्था को जान चुकी है आनेवाले दिनों में झामुमो को सत्ता से उखाड़ फेंकने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी झामुमो कार्यकर्ता की तरह काम करना बंद करें वे एक अधिकारी हैं तो जनहित में काम करें अन्यथा भाजपा ऐसे अधिकारी पदाधिकारी को चिंहित कर रही है। मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान जिला मंत्री संजय जायसवाल जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय नवीन जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa