हल्की बारिश में ही कच्चा डायवर्सन पर चलना हुआ मुश्किल, कई दोपहिया चालक गिरे
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : प्रखंड मुख्यालय के पुरब मेन रोड पर पेट्रोल पंप के निकट निर्माणाधीन पुल के पास कच्चा डायवर्सन बनाकर छोड़ दिए जाने के कारण वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से जारी हल्की बूंदाबांदी एवं बारिश के कारण डायवर्सन से होकर निकलना छोटी बड़ी गाड़ियों के लिए असंभव की सीमा तक कठिन हो गया है। कांडी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ममता देवी के प्रतिनिधि अनूप कुमार ने कहा कि सुबह से कई दो पहिया चालक इस डायवर्सन में कीचड़ हो जाने के कारण अनबैलेंस होकर गिर चुके हैं। इस परिस्थिति में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। मालूम हो कि बरसात के मौसम में चार महीने प्रखंड क्षेत्र की आधे इलाके की बड़ी आबादी को कांडी आने में 5 से 10 किलोमीटर तक घूम कर पतिला सेमौरा चंद्रपुरा होकर आना पड़ा है। ठीक वही स्थिति फिर से पैदा हो गई है। कई कई दिनों तक गाड़ी के फंसे रहने की घटना को याद करके कोई भी बड़ी गाड़ी सुबह से ही डायवर्सन से होकर जाने से परहेज कर रही है। इसमें सवारी एवं सामान लेकर आने जाने वाले वाहनों के साथ-साथ कई स्कूलों के स्कूल बसों का आवागमन भी बाधित हो गया है। कहा कि किसी भी पुल निर्माण योजना के कार्यान्वित करने के पहले पक्का डायवर्सन बनाए जाने का प्रावधान है। लेकिन इस डायवर्सन में केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते लोगों को पिछले साल से ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों युवा समाजसेवी विकास दुबे ने मौके पर पहुंचकर फूल निर्माण कर रहरही कंपनी के लोगों को जल्दी से पक्का डायवर्सन बनाकर आम लोगों को परेशानी से निजात दिलाने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके अभी तक परिस्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी को इस विषम जन समस्या से कुछ लेना-देना नहीं है। प्रखंड मुख्यालय होने के बावजूद इस परेशानी की ओर किसी पदाधिकारी ने अभी तक ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है।