गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
शांति निवास बीएनटी को हरा सेमी फाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
गढ़वा जिला में स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता कैसे क्वार्टर फाइनल मैच मे शांति निवास स्कूल ने मैच के 11 वे दिन जूनियर वर्ग के क्वाटर फाइनल में बीएनटी संत मैरी को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में शांति निवास स्कूल ने टॉस जीतकर बीएनटी संत मैरी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बीएनटी संत मैरी के सलामी बल्लेबाज रवि ने बेहतर शुरूआत किया पहले ओवर में ही 27 रन बना लिया।परंतु मध्यम क्रम के बल्लेबाज टीक नहीं सके और पूरी टीम रवि के 34 ओर नक्की के दस रनो के सहारे 65 रन ही बना पाई। शांति निवास की और से आयुष ने चार खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाबी पारी खेलने उतरी शांति निवास की टीम ने ऋषभ के 23 सक्षम के 21 रनो के सहयोग से दो विकेट खोकर विजय लक्ष्य को पा लिया। बीएनटी संत मैरी की और से नक्की ने दो विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांति निवास स्कूल के आयुष कुमार पाल को विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिन्हा, संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे,अजीत कुमार सिन्हा,शिक्षक सुधांशु जी, संजीव सिंह, सिकंदर खान,अभय कुमार ने सयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाईल पर खेल रहे है जो सही नही है। बच्चों आप लोग मैदान में एक से दो घंटे खेलते है तो आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होगे और आप सभी क्षेत्र में बेहतर करेगे। अशोक दुबे ने कहा कि आप लोग कमेटी के नियम का पालन नहीं कर रहे है जिसके कारण आयोजन समिति को काफी परेशानी हो रही है आप सभी लोग इसमें सुधार लाए। इस मौके पर प्रवीण मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रिंस खान ,विशाल कुमार, आलोक, आदित्य शुक्ला, धीरज, आदित्य तिवारी, दिव्य रंजन, अमित उपाध्याय अभिषेक कुमार मनीष पाठक, आशुतोष रंजन ,सोनू कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक शामिल थे। अंपायर की भूमिका मनीष उपाध्याय, सुमित मिश्रा ने निभाया वही उद्घोषक की भूमिका मनोज तिवारी और स्कोरर की भूमिका दिव्य रंजन ने निभाया।