जिले में बेहतर बनेगा कल्याणपुर पंचायत -अशोक कुमार मुखिया कल्याणपुर Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

जिले में बेहतर बनेगा कल्याणपुर पंचायत अशोक कुमार मुखिया कल्याणपुर
आज गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण (शत् प्रतिशत स्वच्छता कवरेज) हेतु अभी तक के शौचालय विहीन परिवार से शिविर लगाकर शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त किया गया।
मुखिया सह अध्यक्ष ग्राम जल स्वच्छता समिति अशोक कुमार  ने कहा कि हम अपने पंचायत को पुर्ण रुप से खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाना है आने वाले दिनों में सिटी बजाओ शौचालय बनाओ कार्यक्रम भी सभी वार्डों में चलाया जाएगा और अपने पंचायत को पूरे जिले में शौचालय मुक्त पंचायत बनाना है और हम एक दिन अपने पंचायत को इतने ऊंचे स्थान पर ले जाएंगे 
उक्त शिविर में मौके पर मौके पर वार्ड सदस्य उस्ताद खां, ग्यासुद्दीन अंसारी, अजीत शर्मा, वार्ड प्रतिनिधि शौकत अंसारी, दुर्गा साव, असमुद्दीन अंसारी उपमुखिया मुकेश कुमार पासवान जलसहिया उर्मिला देवी,पुनम देवी, शांति देवी IDF से मनीष चौबे एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi