डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल लातदाग मेराल गढ़वा विद्यालय के छात्र छात्राओं को वार्षिक भौगोलिक भ्रमण Garhwa

डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल लातदाग मेराल गढ़वा
    प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 22/12/ 2023 को विद्यालय के छात्र छात्राओं को वार्षिक भौगोलिक भ्रमण के लिए क्रमशः वैष्णो धाम पहाड़ी मंदिर रामानुजगंज, वाटर पार्क,गर्म जल स्रोत ताता पानी का भ्रमण कराया गया जहां बच्चों को इस प्रकृति की सौंदर्यता का विधिवत भ्रमण एवं वर्णन कराया गया,इस मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि यह विधि पर्यावरणीय अध्ययन की निरसता को दूर कर उसे सरस और आकर्षक बनाती है। भ्रमण के द्वारा बालक, बालिकाओं, की सामान्य बुद्धि का विकास होता हैं और  सामाजिक, समरसता यह विधि पाठ्यक्रम के अनुभवों को समृद्ध बनाती है।  इस विधि से बालक सामाजिक वातावरण का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त करते हैं। विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार उपप्राचार्य मधु कुमारी , सचिव श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पारस नाथ विश्वकर्मा शिक्षक /शिक्षिकाए में  रिजवान अंसारी ,नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रियंका कुमारी , रेनू कुमारी, अमिता कुमारी, सूफिया नाहिद, नेहा कुमारी और कर्मचारियों में बलराम साह, मानिक चंद, प्रदीप कुमार इत्यादि लोग सहयोग के साथ उपस्थित रहें।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa