एसबीआई के एडीबी शाखा में मुद्रा लोन मेला का आयोजन किया गया। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसबीआई के एडीबी शाखा में लगा मुद्रा मेला
फोटो: मुद्रा मेला में शामिल बैंक पदाधिकारी
 
गढ़वा
एसबीआई के एडीबी शाखा में मुद्रा लोन मेला का आयोजन किया गया।मुद्रा लोन मेला में दुकानदार और छोटे लघु एवं मध्यवर्गीय दुकानदारों को इस योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने और व्यवसाय बढ़ाने के लिए तीन प्रकार के मुद्रा लोन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक उमाकांत ने बताया कि  ब्रांच के ऑफर किए जाते हैं।आपको  मुद्रा लोन कैसे मिलता है और मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें। उन्होंने बताया कि शिशु लोन के तहत, एक लाभुक की पचास हजार  रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है। ये लोन उन लोगों के लिए है  जिन्हें कम फंड की ज़रूरत होती है। यह उन लोगों को दिया जाता है जो अभी अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं।किशोर लोन के तहत, एक आवेदक पचास हजार से लेकर  पांच लाख  तक लोन प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार का लोन उन आवेदकों के लिए उपयुक्त है जो पहले ही अपना व्यवसाय शुरू कर चुके हैं, लेकिन इसे स्थापित करने के लिए कुछ और धन की आवश्यकता है। वही तीसरा लोन तरुण लोन है इसके तहत दुकानदार को पांच लाख से 10 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकता है। यह उन लोगों को दिया जाता है जिनके व्यवसाय स्थापित हैं, लेकिन उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता है।इस मौके पर एडीबी शाखा के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार चंद्र प्रकाश दुबे,बाजार शाखा के रोहित कुमार, डेंटल शाखा के विवेक कुमार सहित अन्य शाखा के लोग शामिल थे।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa