फ़ोटो-ग्राम सभा में शामिल ग्रामीण।
फोटो-शिवपुर पंचायत में ग्राम सभा करती मुखिया व अन्य।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड के पांच पंचायत में रविवार को अबुआ आवास के लाभुकों का अंतिम स्वीकृति को लेकर पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।कांडी, लमारी कला,शिवपुर ,खुटहेरिया व सरकोनी पंचायत में ग्राम सभा किया गया।शिवपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया सोनी देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जहां पर अबुआ आवास के लाभुकों की सूची को पारित किया गया।पंचायत सचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि सरकार आपके द्वार शिविर में पंचायत के लोगों द्वारा 833 आवेदन जमा किया गया था।जिसे आज ग्राम सभा के द्वारा पारित किया गया। सूची में दर्ज लाभुकों के नाम को पढ़कर सुनाया गया।साथ ही कहा गया कि सूची को पंचायत सचिवालय में चिपका दिया जाएगा।जिसे बाद में देखा जा सकता है।उधर खुटहेरिया पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों के विरोध के कारण ग्राम सभा स्थगित कर दिया गया।पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में अबुआ आवास के लिए ग्रामीणों द्वारा 1015 आवेदन जमा किया गया था।जिसमें से जांच टीम ने 334 लाभुकों की सूची को अंतिम रूप दिया गया था।उक्त सूची में दर्ज नाम को मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम ने ग्राम सभा में उपस्थित लोगों के बीच पढ़ कर सुनाया गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने उक्त सूची का पुरजोर विरोध किये।सभी ने कहा कि इस सूची में अयोग्य लोगों का नाम दर्ज है और योग्य लाभुकों का नाम ही नही है।सभी ने पुनः जांच टीम द्वारा जांच कराने की मांग किया गया ।ग्रामीणों जे विरोध के बाद मुखिया अनिता देवी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों की विरोध को देखते हुए पूरे पंचायत में पुनः जांच कराने की मांग प्रखण्ड व जिला कार्यालय से मांग करूंगी।उधर लमारी कला पंचायत सचिवालय में मुखिया शशि कुमारी की अध्यक्षता में अबुआ आवास के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जहां पर 1270 आवेदन में से जांच टीम द्वारा 511 लाभुकों की सूची को अंतिम रूप दिया गया था।उक्त सूची को ग्राम सभा से पारित किया गया।मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बताया कि ग्राम सभा से पारित 511 लाभुकों की सूची को पंचायत सेवक के माध्यम से प्रखण्ड कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा।अगर पंचायत के ग्रामीण पुनः जांच कराने की मांग कर रहे हैं तो वह अलग मामला है।ऊपर से जैसा आदेश होगा पंचायत पहल करेगी।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।मुखिया ने बताया कि प्राप्त कुल आवेदन 597 में से जांच टीम द्वारा 265 आवेदन को अंतिम रूप दिया गया था।जिसे आज की बैठक में पारित किया गया।मुखिया ने बताया कि अभी भी उक्त सूची में अयोग्य लाभुक बचे हैं।जिसे जांच के बाद हटाया जा सकता है।प्रखंड प्रमुख पिंकू पाण्डेय व बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने ग्राम सभा का जायजा लिया।
मौके पर उप मुखिया अतीस कुमार सिंह,पंचायत सेवक सुदर्शन राम,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,बीडीसी अभिनंदन शर्मा,बीडीसी प्रतिनिधि लवकुश कुमार,जे एस एल पी एस विओ रीमा पाण्डेय,वार्ड पार्षद कुंती देवी ,उमेश साव,इसराइल अंसारी,नंद कुमार राम,ग्रामीण रवि कांत पाण्डेय,अवध पाण्डेय, गोरख सिंह,शंभु सिंह,अजय कुमार,कमल किशोर तिवारी,शशि भूषण पाण्डेय,ऊदल राम ,जितेन्द्र कुमार पांडेय,जय प्रकाश तिवारी,अशोक बैठा सहित कई लोग उपस्थित थे।