गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा के मधेया पंचायत में आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर हुए शामिल।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता कि समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर करना है एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर पर हीं मुहैया कराना है।
माननीय मंत्री द्वारा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने समेत लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
गढ़वा प्रखंड के मधेया पंचायत में आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए। माननीय मंत्री के आगमन पर जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मधेया पंचायत मुखिया बसंत चौबे द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत भाषण देते हुए माननीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर माननीय मंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा मंच से संबोधित करते हुए सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि, पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया गया। मधेया पंचायत में आयोजित शिविर के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए माननीय मंत्री द्वारा कहा गया कि "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपकी समस्याओं को आपके घर पर आकर उसका समाधान करना है एवं सरकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना है। आपको जिला कार्यालय का चक्कर लगाना ना पड़े इसलिए सरकार ने यह व्यवस्था की है कि हर वर्ष "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से शिविर का आयोजन कर पंचायत स्तर पर हीं आपकी समस्याओं का निराकरण हो। आपकी सरकार एवं जिला प्रशासन आपके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु दृढसंकल्पित है। शिविर में न केवल समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, साथ हीं सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी वितरण योजना, कंबल वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, फूलो झानो आशीर्वाद योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है।
माननीय मंत्री द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि समाज के अंतिम पंक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे एवं आपकी समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही सुनिश्चित हो, इसलिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जा रहा है सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि आपके आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट या एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित हो। इस पूरी प्रक्रिया की सूचना मैसेज के माध्यम से आपके मोबाइल पर उपलब्ध होगी, आप अपने आवेदनों का स्टेटस देख पाएंगे। पूर्व में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन समेत अन्य पेंशन का लाभ लेने हेतु काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था परंतु आज राज्य के अधिकांश वृद्ध महिला/पुरुष या विधवा महिलाओं को सर्वजन पेंशन के लाभ से जोड़ा गया है। सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपना हक अपना अधिकार मिले यह राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है, राज्य सरकार द्वारा हरा राशन कार्ड बनाकर लाभुकों को राशन देने का कार्य किया जा रहा है। यदि आपको राशन वितरण के दौरान राशन डीलर उचित मात्रा में राशन उपलब्ध नहीं कर रहा है या राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है तो ऐसे में संबंधित डीलर के विरुद्ध शिकायत दर्ज करें, प्राथमिकता के आधार पर उस डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आज 8वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ₹40000 तक का लाभ दिया जा रहा है, साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ₹30000 का लाभ दिया जा रहा है। साइकिल योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 4500 रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे स्कूल की दूरी अधिक होने पर भी वह साइकिल के माध्यम से अपने पठन-पाठन को जारी रख सके। निशुल्क यात्रा के लिए भी बहुत जल्द मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत जिले में वाहनों का संचालन होगा, जिसमें छात्र अपना आईडी कार्ड दिखाकर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, सभी के आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कर आवास का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत आमजनों का अपना पक्का मकान होगा, जिसमें तीन कमरे एवं एक रसोईघर के लिए ₹200000 दिया जाएगा। पूर्व में गढ़वा जिले में बिजली की काफी समस्या थी, परंतु वर्तमान समय में लगभग 22 घंटे बिजली इस जिला में उपलब्ध है एवं आमजनों को 100 यूनिट तक फ्री बिजली राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अगले एक माह के अंदर हर घर जल की सुविधा दी जाएगी, जिसमें प्रति व्यक्ति 55 लीटर तक पेयजल उपलब्ध होगा। वर्तमान समय में हर पंचायत में 15 से 20 चापाकल लगाया गया है, आने वाले दिनों में और भी चापाकल लगाए जाएंगे जिससे आमजनों को पेयजल की समस्या न हो। आपकी जिम्मेदारी को निभाने हेतु हम सभी दृढ़ संकल्पित है, आपके दिए जा रहे आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट करने का प्रयास किया जा रहा है या अधिकतम एक सप्ताह के अंदर आवेदनों की स्थिति की जानकारी आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर युवा ₹50000 से 25 लख रुपए तक ऋण 40% अनुदान पर ले सकते हैं एवं अपने पैरों पर आर्थिक रूप से सशक्त होकर खड़े हो सकते हैं। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु बिचौलियों को हावी होने ना दे, यदि कोई आपसे पैसे की डिमांड करता है तो इसकी शिकायत अनिवार्य रूप से दर्ज कराए।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आप कृपया शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल यथा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, 15th फाइनेंस, बाल विकास परियोजना, उद्योग विभाग समेत अन्य विभागों के लगे स्टाल में जाकर योजना से जुड़ी जानकारी अवश्य ले एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। आगे उन्होंने कहा कि कई बार सरकारी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को नहीं होती है और वह उसका लाभ नहीं ले पाते है, इसलिए हमारा उद्देश्य यह भी है कि आपके पंचायत स्तर पर हम विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का आयोजन कर आपको योजनाओं की जानकारी दें, जिससे आप जागरुक होकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। शिविर में प्राप्त आपकी समस्याओं के आवेदनों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में छात्रा पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, अंजली कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं मोनिका भारती को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत माननीय मंत्री श्री ठाकुर द्वारा मौके पर ही राशि भुगतान हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत रामहरख बिंद, राधा देवी, कुसमी देवी, सुखदेव चौधरी, हकीम अंसारी आदि कुल 13 लाभुकों के बीच धोती साड़ी लुंगी का वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया। जेएसएलपीएस के तहत सविता देवी एवं शिवांगी देवी समेत कुल तीन सखी मंडल समूहों के बीच ₹8 लाख की राशि हेतु डेमो चेक प्रदान किया गया। कृषि विभाग के तहत बिरसा कूप संवर्धन से अजय पाल एवं सहदा बीबी को लाभान्वित किया गया। वहीं बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत गेहूं बीज वितरण किया गया, जिसके अंतर्गत मोहम्मद नसीम उल हक तथा मंगल चौधरी को लाभान्वित किया गया। कलावती कुंवर, बरती कुंवर, जासमती कुंवर एवं रंजू कुंवर आदि कुल 10 लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम की उद्देश्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर हम सभी आज यहाँ उपस्थित है, राज्य सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि हम पदाधिकारी गण आपके पंचायतों में आकर आपकी समस्याओं को सुने और आपके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। अबुआ आवास योजना, श्रम विभाग के तहत संचालित योजनाएं, नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, आदिवासी भाई बहनों के लिए गुरुकुल खोले गए है। वर्तमान समय में सरकार की कई योजनाएं संचालित है जिसकी जानकारी लेकर लाभुक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने लाभुकों से अपील किया कि वह योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपना आवेदन जरूर समर्पित करें। गढ़वा जिला में लगातार हो रहे विकास कार्य की भी जानकारी देते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही। उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा, अंचल अधिकारी गढ़वा, सीडीपीओ गढ़वा, ज़िला परिषद सदस्य, गढ़वा, प्रखंड प्रमुख गढ़वा, मधेया पंचायत के मुखिया, काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें।