उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश।
मौके पर डीएस पाए गए अनुपस्थित, वेतन रोकने का दिया गया निर्देश, उपायुक्त के पिछले निरीक्षण के समय भी पाए गए थे अनुपस्थित।
उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएस सदर अस्पताल डॉ0 हरेन चन्द्र महतो अनुपस्थित पाए गए, जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन गढ़वा को डीएस से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। इससे पूर्व भी उपायुक्त के पिछले निरीक्षण के दौरान भी डीएस अनुपस्थित पाए गए थे। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि लगातार दो बार अनुपस्थित रहने से स्पष्ट है कि डीएस सदर अस्पताल में प्रायः नहीं रहते हैं इसलिए अगले आदेश तक उनके वेतन निकासी पर रोक लगाया जाए।
सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का अभाव पाया गया। सदर अस्पताल में ओपीडी में बैठे चिकित्सक एवं मरीज व्यवस्थित तरीके से बैठे हुए नही पाए गए। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र सभी व्यवस्था को सुधार करते हुए समुचित तरीके से सदर अस्पताल का संचालन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह भी अनुपस्थित पाए गए, जिसे लेकर उपायुक्त ने उनसे भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर सिविल सर्जन के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।