गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
ज्ञान निकेतन बेलचंपा क्वार्टर फाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
फोटो: विजेता टीम के साथ बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार , पर्वेक्षक मुजुबुद्दीन खान
गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में खेले जा रहे हैं 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल बेलचम्पा की टीम ने राम साहू हाई स्कूल को 20 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में 14 दिन बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत किया। ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल बेलचंपा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। ज्ञान निकेतन बेलचंपा के बल्लेबाज ने बेहतर शुरुआत करते हुए नंदन के नाबाद 67 रन और सीटू के 28 रनों के सहयोग से निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। राम साहू हाई स्कूल की ओर से अभिनव ने दो विकेट प्राप्त किया।जवाबी पारी खेलने उतरी राम साहू की ओर से अजीत ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 64 और रोहित ने नाबाद 34 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। ज्ञान निकेतन की ओर से हेमंत ने एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल बेल चंपा के नंदन कुमार को बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार, मैच के पर्यवेक्षक मुजीबउद्दीन खान ने प्रदान किया। इस मौके पर बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार ने खिलाड़ियो को शुभकामनाएं देते होए कहा की इस तरह का आयोजन सराहनीय है इसके लिए पूरी टीम को बधाई।खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं कि आने वाले दिनों में इस प्रतियोगिता के खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में खेलकर जिला का नाम रौशन करे। मुजीबुदीन खान ने कहा की आज के मैच में दोनो टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षक सुशील कुमार, आनंद सिन्हा, अभिषेक द्विवेदी, नवनीत,मनोज तिवारी, प्रिंस खान ,विशाल कुमार, बंटी,सुमित, मनीष पाठक, दिव्य रंजन,अभिषेक पाठक,शिवांश भारद्वाज,