शडॉ शोभा कुमारी पर एनसीसी नामधारी महाविद्यालय के कैडेट से कमिशन मांगने का आरोप Garhwa

डॉ. शोभा कुमारी पर एनसीसी  नामधारी महाविद्यालय के कैडेट से कमिशन मांगने का आरोप
एस.एस.जे.एस. नामधारी महाविद्यालय गढ़वा में 44 झारखंड बटालियन एनसीसी के कैडेट के द्वारा एनसीसी के केयरटेकर पद पर पदस्थापित अध्यापिका डॉ. शोभा कुमारी के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें केयरटेकर के पद से विमुक्त करने को लेकर पत्र सौंपा गया। एनसीसी कैडेट ने पत्र के माध्यम से प्राचार्य को बताया कि कैडेट के ऊपर संबंधित खाद्य आपूर्तिकर्ता से कमीशन मांगने को लेकर अत्यधिक दबाव बनाया जाता है साथ ही कैडेट से अनावश्यक कार्य भी कराया जाता उनका इस प्रकार का रवैया विगत दो माह से निरंतर घटित हो रहा है। वर्तमान में तो स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके द्वारा हमारा भयादोहन करके बलपूर्वक रिक्त प्रपत्र पर भी हस्ताक्षर कराया जा रहा है और इसका विरोध करने पर शैक्षणिक भविष्य बर्बाद करने की भी धमकी दी जा रही है। एनसीसी जैसे सम्मानित संस्था में इस प्रकार का भ्रष्टाचार पूर्ण आचरण बिल्कुल भी शोभनीय नहीं है। साथ ही  सभी ने प्राचार्य से यह मांग किया कि डॉ. शोभा कुमारी को अविलंब पदमुक्त किया जाए  महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स के साथ आगे से इस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण घटना ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi