गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मंत्री ने दो असहाय परिवारों को लिया गोद, प्रति माह देंगे तीन हजार रुपए सहयोग राशि
फोटो -गोद लिए परिवार को सहयोग राशि देते झामुमो नेता
गढ़वा।
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के दो गरीब असहाय परिवारों को गोद लिया है। मंत्री श्री ठाकुर के निर्देश पर झामुमो के केंद्रीय प्र्रवक्ता धीरज दुबे एवं अन्य नेताआें ने शनिवार को इन परिवारों से मिलकर इन्हें सहयोग राशि प्रदान किया। मंत्री श्री ठाकुर अब प्रत्येक माह इन परिवारों को तीन हजार रूपये सहयोग राशि प्रदान करेंगे। साथ ही इनकी अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की भी पूर्ति करेंगे।
बेलचंपा पंचायत के मेढ़ना निवासी स्व. रणधीर पासवान के परिवार को गोद लिया गया है। बताया जाता है कि रणधीर पासवान की कुआं में डूबने से मौत हो गयी थी। उनके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा था। साथ ही परिहार पंचायत के ग्राम बलीगढ़ में निवासी गोरख राम एवं उसकी पत्नी अनीता देवी दोनों की मौत हो गई थी। परिवार में सिर्फ वृद्धा मालती कुंवर एवं तीन बच्चे हैं। जिनका भरण-पोषण मुश्किल हो गया था। मंत्री ने इन दोनों परिवारों को गोद लिया है। साथ ही इन परिवारों को मंत्री श्री ठाकुर की ओर से छह-छह हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इन परिवारों को प्रतिमाह तीन हजार रूपये सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है या पूरी तरह से बेसहारा हैं। जिन्हें अपने जीवन बसर के लिए भी काफी परेशानी हो रही है ऐसे परिवारों को वे जीवन बसर के लिए हर संभव मदद करेंगे। कार्यकर्ताआें के माध्यम से ऐसे दो परिवारों को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इन परिवारों को गोद लिया है। वे हमेशा उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों को सहयोग की काफी आवश्यकता है। समाज के अन्य सक्षम लोग भी अपने आसपास के इस प्रकार के लोगों की मदद करें तो किसी भी परिवार को बदतर जिंदगी जीने की विवशता नहीं होगी। मौके पर मुख्य रूप से गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, बेलचम्पा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमो पंचायत प्रभारी सोनल कुमार पासवान, पंचायत अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार, अध्यक्ष राहुल कुमार चंद्रवंशी, सनोष पासवान (पप्पू), छोटू सिंह, विकाश कुमार, वार्ड सदस्य सोनू कुमार पासवान, विनोद राम, ललन पासवान, माखन पासवान, साकेत चौधरी, अनिल पासवान, तारेश पासवान, मुखिया रबिंद्र राम, उप मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि संजय सिंह, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, राकेश बैठा, भागीरथी सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष जरीना, दिनेश बैठा, अहमद अंसारी, सोशिल राम, भुनेश्वर सिंह, अनुज सिंह, कामेश्वर राम, राजकुमार पासवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।