सीपी मेमोरियल और स्कूल ब्राइट फ्यूचर अपने अपने मैच जीते garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

सीपी मेमोरियल और स्कूल ब्राइट फ्यूचर अपने अपने मैच जीते
गढ़वा  गोविंद हाई स्कूल के मैदान मैं खेले जा रहे हैं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन सीपी मेमोरियल स्कूल ने टेंडर हार्ट स्कूल को 56 रनों से ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने सेंट्रल स्कूल को 23 रनो से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया ।  पहले मैच में सीपी मेमोरियल  पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि पाल के तूफानी पारी नाबाद शतक 126 रन और बिपुल के नाबाद 45 रनो के सहयोग से एक विकेट के खोकर 218 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया । टेंडर हार्ट की ओर से मुकेश ने एक विकेट प्राप्त किया। 219 रनो के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी टेंडर हर्ट की टीम हिमांशु के 30 और रुद्र के 27 रनो के सहयोग से निधारित ओवर में  आठ विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई। सीपी मेमोरियल की और से सत्यम ने दो विकेट प्राप्त किया। दूसरे मैच में स्कूल ब्राइट फ्यूचर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते होए  यूनिश अंसारी के  80 रन की बदौलत 126 रनो का स्कोर खड़ा किया।  सेंट्रल पब्लिक स्कूल की और से जिशान ने चार विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सेंट्रल पब्लिक स्कूल मदरसा रोड की टीम ने फेजान राजा के 29 और बादशाह के 16 रन के  सहयोग से 103 रन ही बना सकी।मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सीपी मेमोरियल स्कूल के रवि पाल को और  स्कूल ब्राइट फ्यूचर के यूनिस अंसारी को संघ के उपाध्यक्ष सुशील केशरी, उमेश सिंह ने प्रदान किया।प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक  सुशील केशरी ने कहा कि आप लोगो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है।आप सभी लोग नियम का पालन करे । आदित्य बिड़ला  के शिक्षक उमेश सिंह  ने कहा की जो  खिलाड़ी अपने फिटनेस और स्वस्थ शरीर को स्वस्थ रखेगा वही खिलाड़ी बेहतर कर सकता है। खेल हमें जीवन में बहुत कुछ सीखना है और हम सभी को मेंटली और फिजिकली स्ट्रांग बनता है। इस मौके पर सचिव  आनंद सिन्हा,प्रवीण मिश्रा ,नवनीत ,प्रिंस खान,मनीष, विशाल कुमार आलोक आदित्य धीरज अभिषेक द्विवेदी अमित उपाध्याय ,अभिषेक कुमार शामिल थे।

दूसरा शतक

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में सीपी  मेमोरियल पब्लिक स्कूल के रवि पाल ने नाबाद  128 रन बनाकर प्रतियोगिता का दूसरा शतक अपने नाम किया ।रवि ने कहा कि वह प्रतियोगिता का दूसरा शतक बनाकर  वह काफी खुश है।

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi