मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चामा में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुवे सांसद बीडी राम garhwa

गढ़वा मेराल से विकास कुमार की रिपोर्ट 
माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने आज गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चामा में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उक्त कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच में 50 लाख 25 हजार रुपए की चेक प्रदान एवं स्वास्थ्य शिविर का भी उद्घाटन किए। उक्त कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही साथ मेराल प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत 5 सड़कों कुल 36.5 किलोमीटर, लागत (33 करोड़ 28 लाख रुपए) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त सड़क निम्नलिखित है
(1) मेराल से करकोमा पीपरा डोलिया होते हुए हासनदाग तक 6.25  किलोमीटर।
(2) लखेया मोड़ से हासदाग कजराठ होते हुए डंडई ब्लॉक तक 9 किलोमीटर।
(3) T05 से तेनार होते हुए बाघी टोला तक 5.50 किलोमीटर।
(4) पढ़ुआ मोड़ से पढ़ुआ सिकनी पतरा होते हुए भंडार तक 9.60 किलोमीटर।
(5) लगमा NH 75 रोड़ से करकोमा होते हुए चामा तक 5.70 किलोमीटर। 
सांसद श्री राम ने उपरोक्त कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश चारों ओर चहमुंखी विकास कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने को साकार करना है। केन्द्र सरकार द्वारा पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों जिलें क्रमशः गढ़वा एवं पलामू के सभी ग्राम पंचायतों में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम के तहत सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इत्यादि योजनाओं की समुचित जानकारी जनता को दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना और उनके बीच केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री राजेश कुमार राय, वरिष्ठ नेता श्री अलखनाथ पांडेय, जिला सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद चौबे, श्री हरेंद्र द्विवेदी, श्री संजय भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जागो महतो, श्री मिथलेश तिवारी, श्री रामसरिख चन्द्रा, श्री गौरीशंकर बिन्द, श्री धनंजय तिवारी, श्री सतीश यादव, श्री चंद्रमणि पाठक, श्री रुपू महतो, मुखिया श्रीमती प्रतिमा देवी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थें 

Latest News

तेज आंधी तूफान से टूटा बिजली का तार विभाग बिजली विभाग मौन Garhwa