डॉ राधा बाबू की पुण्यतिथि पर मेडिकल किट वितरित
दूषित जल पीने से होती है 70% बीमारी : डॉक्टर यासिन
गढ़वा । आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में डॉक्टर राधा बाबू की पुण्यतिथि मनाई गई । सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन स्थानीय गोविंद हाई स्कूल एवं हरिजन मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य किट वितरण किया गया । साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गई ।
गोविंद हाई स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर यासिन अंसारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें । आप डिग्री तो हासिल कर सकते हैं, लेकिन पद-प्रतिष्ठा की कामयाबी हासिल करने के लिए ज्ञान और अनुभव की जरूरत पड़ती है । इसके लिए बच्चे अपने अंदर प्रतिभा उत्पन्न करें। पहले लक्ष्य निर्धारित करें । जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी का चयन करें । उन्होंने कहा कि डॉक्टर पतंजलि केसरी की ओर से स्वास्थ्य किट वितरण किया जा रहा है । जो दुर्घटना के बाद अस्पताल जाने से पहले लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । उन्होंने कहा कि आज 70% बीमारी गंदा पानी पीने से होती है , इसलिए हम सभी को साफ पानी पीना चाहिए । अपने घर, शरीर और आसपास की साफ - सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । स्वास्थ्य उत्तम धन है । हमें प्रदूषण से भी बचना चाहिए । बच्चे गलत वातावरण से दूर रहें । ज्ञान के साथ नैतिकता और अनुशासन आपको सभ्य बनाता है ।
सेवानिवृत शिक्षक डीपी सिंह ने कहा है कि पहले के समय में स्कूल में फर्स्ट ऐड की व्यवस्था नहीं रहती थी । बच्चे आपको यहां जो भी जानकारी दी जा रही है । उसे अपने गांव के लोगों को भी बताएं । डॉक्टर पतंजलि केसरी अपने बाबा और पिताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए कल्याणकारी काम को आगे बढ़ा रहे हैं ।
सेवानिवृत शिक्षक पारसनाथ तिवारी ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना कार्यक्रम का उद्देश्य है । जिससे आपातकालीन स्थिति में अपना और दूसरों की मदद किया जा सके । उन्होंने कहा कि फर्स्ट एड मरीज को बड़ा शारीरिक नुकसान होने से बचाता है । व्यक्ति के ठीक होने में भी कम समय लगता है । फर्स्ट एड के बाद मरीज स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है । हमें शरीर में कट से लेकर फैक्चर तक की स्थिति में होने वाली प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए । दुर्घटना के बाद व्यक्ति का प्राथमिक उपचार होना बहुत जरूरी है ।
आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पतंजलि केसरी ने कहा कि बच्चे आप अपने माता-पिता और देश के भविष्य हैं । ईमानदारीपूर्वक लगन और कड़ी मेहनत के बदौलत अपने सपनों को पूरा करें । शिक्षक - शिक्षिकाओं का आदर करते हुए उनकी अच्छाइयां ग्रहण करें । सफलता की अभी आप पहली सीढ़ी है । साकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं और नशापन सहित अन्य कुरीतियों से दूर रहे ।उन्होंने फर्स्ट ऐड की जानकारी देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति यदि जल जाए या उसे खरोच आ जाए या चोट लग जाए या कट जाए तो उसे सबसे पहले प्राथमिक उपचार जो बन सके उसे करे और समीपवर्ती अस्पताल जाकर डॉक्टर से मिले । इसके अलावा हरिजन मध्य विद्यालय में भी मेडिकल किट वितरण किया गया और छात्रों को फर्स्ट ऐड से संबंधित जानकारी दी गई ।मंच का संचालन डॉक्टर इश्तियाक रजा ने किया ।मौके पर दामोदर राम, मोहम्मद शमीम, अब्दुल मन्नान, मोहम्मद इकराम, विजय राम, संतोष कुमार, सुधीर सिंह और गोविंद हाई स्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।