प्रमुख दीपा कुमारी ने गरीब एवं असहाय लोगों के बीच चालीस कम्बल का वितरण किया. dipa

विशुनपुरा
प्रखंड में प्रमुख दीपा कुमारी ने गरीब एवं असहाय लोगों के बीच चालीस कम्बल का वितरण किया.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि असहायों के सहयोग में सभी को आगे आने की जरूरत है. तभी सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. वर्तमान में कई योजनाओं में वंचितों तक लाभ नहीं पहुंच पाता है. जो समाज के लिए दुखद है.
निकट भविष्य में प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक शौचालय, वाहन स्टैंड, आईटीआई कॉलेज एवम डिग्री कॉलेज की मांग झारखण्ड सरकार से किया है. सरकार हर स्तर से गरीबों के लिए योजनाएं चला रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि गरीबों का हक गरीबों तक समय पर पहुंचे. उन्हें उसका लाभ मिल सके.
इस मौके प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, राजेश मेहता सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi