पत्नी को लेने ससुराल जा रहे युवक की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
श्री बंशीधर नगर: नगर उंटारी भवनाथपुर मार्ग में तुलसीदामर घाटी के समीप शनिवार के देर शाम 7 बजे अपनी पत्नी को ससुराल लेने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. युवक गढ़वा थाना क्षेत्र के बघमनवा गाँव निवासी सूर्यदेव राम का पुत्र श्रवण राम (26) है. जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार श्रवण को टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गया. इधर परिजनों ने बताया की बाघमनवा से सुन्डी अपने ससुराल पत्नी को लेने जा रहा था.
इस सम्बन्ध थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है.प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था जिस से उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी तत्काल मृत्यु हो गई.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
थाना प्रभारी ने लोगो से अपील भी की है की हेलमेट का प्रयोग आपके सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगा कर चले।