श्री बंशीधर नगर : देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत की खुशी में रविवार को विधायक भानु प्रताप शाही के नेतृत्व में श्री बंशीधर नगर में ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाली गई।राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल होने पर भाजपाइयों ने बम पटाखा फोड़ व मिठाइयां बांटकर अपनी खुशियों का जमकर इजहार किया। विजय जुलूस बस स्टैंड से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय तक जाकर वापसी में थाना के सामने आकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल भाजपाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिंदाबाद, भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे।
सभी भाजपाई खुशी से झूमते चल रहे थे। विजय जुलूस में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिवधारी राम, विकास स्वदेशी, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल,शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, मुकेश चौबे,विधायक प्रतिनिधि लालमोहन प्रसाद यादव,ओमप्रकाश गुप्ता,
विभूति भूषण चौबे,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय कसेरा,पूर्व प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, तौवाब खान, ,राकेश चौबे,भगत दयानंद यादव, अविनाश कुमार, संतोष चौबे, अनुपम कुमार चतुर्वेदी, सत्येंद्र चौधरी, विजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल थे।