विशुनपुरा
तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कि एवम मिठाईया बाट कर जश्न मनाया.
कार्यकर्ताओ ने जीत के जश्न में गांधी चौक से चलकर, चकचक मोड़, अपर बाजार पहुचे. जहाँ पूरे रास्ते आतिशबाजी करते हुये मिठाईया बाटी गयी.
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णा विश्वकर्मा ने मध्यप्रदेश, राजस्थान एवम छतीसगढ़ इन तीनों राज्यों में जीत का श्रय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए पूरे देश मे उनके द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना को जीत का कारण बताया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला शशक्तिकरण को लेकर किए गए कार्यों के कारण मतदाताओं ने उनपर विश्वास दिखाया.
जिसके कारण तीन राज्यों में भाजपा विजय हुई है. इस जीत के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ता, सभी मतदाताओं एवं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को अपशब्द बोलना और सनातन धर्म का मजाक उड़ाया. जिसका जवाब इस चुनाव में जनता ने दे दिया है.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधी अशोक पासवान, जितेंद्र दीक्षित, अशोक मेहता, मंटू पांडेय, कुंदन चौरशिय, भुवनेश्वर राम, सुमंत मेहता, उदय प्रसाद, पंकज गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.