भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर साईकिल से भारत यात्रा पर निकले युवक को भवनाथपुर के लोगों ने किया स्वागत
भवनाथपुर साईकिल से भारत यात्रा पर निकले आसाम के कछार जिला अंतर्गत सिलचर निवासी लिटन नामसुद्रा चार राज्यो की यात्रा करते हुए 28वें दिन मंगलवार को भवनाथपुर पहुंचे।भवनाथपुर पहुंचने पर लिटन का विधायक प्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य भवनाथपुर चन्दन कुमार ठाकुर एवं समाज सेवी पंकज बिहारी ने भवनाथपुर ब्लॉक मोड़ एवं भवनाथपुर बाजार में भवनाथपुर वासियों के साथ लिटन का स्वागत किया एवं उन्हें जलपान कराया एवं उन्हें आर्थिक सहयोग किया। लिटन ने बताया का मेरा यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ व जल को बचाने हेतु लोगों को जागरूक करना है।लोगों ने उनके सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर रवि पाल, कृष्णा ठाकुर, मनोज कुमार, आनन्द कुमार, कार्मदेव राम, सहित अन्य लोग मौजूद थें।