गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर मंत्री ने किया माल्यार्पण
लोकतंत्र की मज़बूती में बाबा साहेब का अतुलनीय योगदान - मंत्री मिथिलेश
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सहिजना मोड़ स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कहा कि आज पूरा देश बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनको याद कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि इस देश के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. देश संचालन के लिए संविधान के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. संविधान ने देश के सभी लोगों को एक साथ और समानता के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया है. संविधान समाज के सभी दलित, शोषित, पिछड़े और महिलाओं समेत सभी वर्गों को एक साथ एकता और समानता के साथ आगे बढ़ाने की सीख देता है और प्रदेश की वर्तमान सरकार इन्हीं मूल्यों के ऊपर काम करते हुए आगे बढ़ने का काम कर रही है. सरकार की कल्याणकारी योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. उसका लाभ भी यहाँ के आदिवासी मुलवासी को मिल रहा है!
मौके पर मौजूद मुखिया वीरेंद्र राम, रंथा नायक, रामजी पासवान, विधायक प्रतिनिधि चंदन पासवान, राम जी राम, दीपक सोनी ने संयुक्तरूप से मंत्री मिथिलेश ठाकुर को संविधान के प्रति भेंट किया!