भारतीय मूल की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था- जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के फेडरेशन 8 का वार्षिक अधिवेशन रांची में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी वर्ल्ड अध्यक्ष - श्री एस पी चतुर्वेदी थे जो मथुरा से सीधे पधारे थे।
अधिवेशन में केंद्रीय कमेटी के - श्री वी. के. कपूर एवं श्री ए. के. पाठक भी उपस्थित रहे।
समूह के अध्यक्षों ने अपने-अपने समूह के वर्ष की गतिविधियों के बारे में चर्चा किए । जिस में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था ने भी वर्ष 2023 में जो पूरे वर्ष कार्यक्रम किया गया उसके बारे में जानकारी दी गया ।
जिस में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था को 17 से 23 तक चलने वाले सेवा सप्ताह में अच्छे कार्य करने हेतु
डिप्टी वर्ल्ड अध्यक्ष - श्री एस पी चतुर्वेदी जी के द्वारा जाइंट्स आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा जी शील्ड दे कर सम्मानित किया गया एवम पूरे वर्ष 2023 में रक्तदान के क्षेत्र में हर जरूरतमंदों को बल्ड की बेवस्थां कराया गया जिस में जायंट्स आस्था गढ़वा के द्वारा लग- भग 30 यूनिट रक्तदान कराया गया ।इसके लिए भी जायंट्स आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा जी को शील्ड दे कर जायंट्स आस्था गढ़वा को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम लोक सेवा क्लब, दीनदयाल पार्क रांची में संपन्न हुआ जिसमे अगले 2025 के फेडरेशन 8 अध्यक्ष चाईबासा के दीपक शर्मा को बनाया गया ।आगामी वर्ष की भावी कार्यक्रम कि रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
जिस में जायंट्स आस्था के सचिव विराट राजा विश्वाश,निर्देशक वेद प्रकाश शर्मा,चंदन केशरी,अनूप शर्मा भी उपस्थित थे।