गढ़वा मेराल 6 दिसंबर 2023 को सामाजिक परिवर्तन केंद्र मेराल के तत्वावधान में गुरु रविदास आश्रम संगवरिया स्थित बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर सर्वप्रथम झारखंड बामसेफ के स्टेट कोऑर्डिनेटर रघुराई राम के द्वारा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रघुराई राम ने कहा की " बाबासाहेब अंबेडकर ज्ञान के प्रतीक थे " इन्होंने अपने विद्वता के बल पर पूरे विश्व में अपने को स्थापित किया .इस अवसर पर शिक्षक सुभाष कुमार रवि, शिक्षक सुबेश्वर राम, हवलदार सुरेंद्र राम ,गणेश राम, लालू कुमार भारती ,अरुण कुमार, निर्मल कुमार, सूंदन कुमार ,जितेंद्र कुमार रवि, आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ,बसपा के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राम ,बसपा नेता संजय राम, उमेश राम., उपेन्द्र राम, अमित कुमार, गोपाल चंद्र वंशी, अरविंद राम ,मधू कुमार,सहीत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.