गरीब, असहाय व जरूरत मंद महिला पुरुष के बीच 53 कम्बल का वितरण किया गया। kandi

फोटो-शिवपुर पंचायत के वार्ड 6 में कम्बल वितरण करते मुखिया प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डो में बुधवार को गरीब, असहाय व जरूरत मंद महिला पुरुष के बीच 53 कम्बल का वितरण किया गया।मुखिया सोनी देवी ,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,वार्ड सदस्य नजमा बीबी,उमेश साह ने वार्ड  1 में 12 ,वार्ड दो में 13,वार्ड तीन में 20 व वार्ड छः में 8 गरीब व असहाय के बीच कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल प्राप्त करने वालों में जगिया कुंवर,सोना कुंवर,दुलारी कुंवर,ललिता देवी,लीलावती कुंवर,रंभा कुंवर,मंजू कुंवर,उस्मान मियां,रामप्रीत राम,झुपली कुंवर,पानपती देवी,सराजु मियां ,सलूका कुंवर सहित कई लोग शामिल थे।मौके पर इसराइल अंसारी,मुन्ना चौधरी,इजहार अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

हनुमान जी की आराधना कलयुग में सबसे सरल और विशेष फलदायी है : डॉ. टी पीयूष Garhwa