गढ़वा में आज मुस्लिम एकता संगठन के बैनर तले 4 यूनिट रक्तदान किया गया garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
गढ़वा में आज मुस्लिम एकता संगठन के बैनर तले 4 यूनिट रक्तदान किया गया ।।
पहला रक्तदान शहर के वरिष्ठ समाजसेवी नूर अजीजी उर्फ भोलू ने रंका शिवनगर निवासी अजीत कुमार के लिए रक्तदान किया,
दूसरा रक्तदान पिपरा पंचायत निवासी आशिक खान उर्फ सिंटू ने थैलीसीमिया पीड़ित रेहला निवासी कहकशाह जो छोटी सी बच्ची है उसके लिए रक्तदान किया,
तीसरा रक्तदान लापो निवासी नजम खान ने थैलीसीमिया पीड़ित गुर्दी निवासी अहमद जाफरी के लिए रक्तदान किया,
वही चौथा रक्तदान गढ़वा मदरसा रोड निवासी वाजिद खान ने राबिया खातून शरीफ मोहल्ला की निवासी के लिए रक्तदान किया।।
मौके पर उपस्थित संगठन के संस्थापक शादाब खान ने कहा की रक्तदान करना और करवाना सबसे बड़ा धर्म और इंसानियत का मिसाल है जहां ना कोई धर्म ना कोई जात होता है हमे हर तीन महीने के अंतराल में रक्तदान करते रहना चाहिए।।
मौके पर संगठन के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा की संगठन लगातार समाजहित में अच्छे काम कर रही है जब तब लोग संगठित नही होंगे बदलाओ नही आयेगा।।
वही मौके पर उपस्थित थे संगठन के सचिव-शोएब खान,कोषाअध्यक्ष-इमरान अख्तर,संरक्षक - वसीम खान,नौशाद आलम,आईटी सेल प्रमुख - शेरू खान,सक्रिय साथी नियमित रक्तदाता लापो निवासी शाहबाज खान,अरबाज खान, सादाब अली,सरकार फैज़,मंटू मालाकार सहित कई लोग उपस्थित थें।।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa