भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर: नगर उटारी मुख्य पथ पर शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाईक सवार भवनाथपुर खरौंधी मोड़ निवासी सह कपड़ा व्यवसायी 29 वर्षीय राजकुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसआई कुंदन यादव ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि राजकुमार गुप्ता बाईक से सोमवार के रात्रि करीब 11 बजे अरसली दक्षिणी के बैगाडीह गांव स्थित अपने मामा के घर से खरौंधी मोड़ लौट रहा था, तभी शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप उसकी बाईक में अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया।
राजकुमार गुप्ता की मौत से माहौल गमगीन हो गया। उधर युवा कपड़ा व्यवसायी की बाईक दुर्घटना में हुई मौत से आहत भवनाथपुर व्यवसायी संघ ने शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
शोक व्यक्त करने वाले में नितिश कुमार गुप्ता अध्यक्ष,नवल किशोर गुप्ता सचिव, संजय गुप्ता,वेद प्रकाश आर्य, ब्रजेश कुमार चंद्रवंशी,सुनिल कुमार ठाकुर, गंगा साह, सुनिल कुमार गुप्ता, अरूण कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।