25 दिव्यांगों के बीच दिव्यांगता प्रमाणपत्र का वितरण किया गया nagar

25 दिव्यांगों के बीच दिव्यांगता प्रमाणपत्र का वितरण किया गया
श्री बंशीधर नगर-अनुमंडल मुख्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को 25 दिव्यांगों के बीच दिव्यांगता प्रमाणपत्र का वितरण किया गया.ट्रॉमा सेंटर में दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर का शुभारंभ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद,
जिप सदस्य रानी बाला, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,विभूति भूषण चौबे ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में जिला से आये नेत्र विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एस के रमण ने दिव्यांगों के दिव्यांगता की जांच किया 11 नेत्र रोग से ग्रसित तथा 14 हड्डी रोग से ग्रसित दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया शेष 31 लोगों को अगले दिन सदर अस्पताल ओपीडी में जांच के लिये बुलाया गया है।मौके पर जिला से आये सहायक दिनेश उरांव,विपेश राज तामांग,कार्यालय सहायक राजेश कुमार सिन्हा,करुणा कुमारी,शैलेन्द्र कुमार,एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद,एमटीएस विजय पाठक,संजय कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi